बुधवार, 19 दिसंबर 2018

आओ किसी के लिए सांता बने

(कविता)

माटी के उस ढेर से ,आओ चीज नवीनता से सने ।
बाँटकर खुशियाँ दुखियारों में,आओ किसी के लिए सांता बने।।

जीवन की राह कठिन हैं,साहस व धैर्य से जीवन में प्रवीणता चुने।
धोकर गम की काली स्याही,आओ किसी के लिए सांता बने।।

प्यार का तोहफा दे सभी को,भय व चिंतामुक्त ख्वाब बुने।
अंधेरे गलियारे में दिया जलाकर,आओ किसी के लिए सांता बने।।

हौसलों को अपने रुकने मत देना,बादल आए चाहे कितने भी घने।
सूखे में तू बारिश करदे, फिर से चलो "सांता बने"।

@IamSantyKool

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

पुस्तक समीक्षा:बस,इतनी सी थी ये कहानी.......



कहानियाँ अनुभव होती हैं,कहानियाँ एहसास होती हैं,कहानियाँ एक उम्र होती हैं,कहानियाँ याद होती हैं,कहानियाँ मन की चंचलता होती हैं(काल्पनिकता),कहानियाँ अपनेआप में एक संसार होती हैं या कहे कि सागर होती हैं;जिसमें हम यानी श्रोता,पाठक अथवा दर्शक उस सागर में गोता लगाते हैं।             
किस्सागो निलेशजी व उनकी मण्डली की कहानियाँ जो अक्सर आपने हमने रडियो पर सुनी होगी 'यादों का इडियट बॉक्स with नीलेश मिसरा' 92.7 big fm पर,या youtube पर;यही अब  एक किताब के रूप में भी उपलब्ध हैं।

"बस,इतनी सी थी ये कहानी.....इश्क की कहानियाँ"  :-(2015 प्रथम संस्करण)
ये किताब संग्रह हैं प्रेम,मोहब्बत,इश्क का।संग्रह हैं बिछड़ने का दुखभरे एहसास का,संग्रह हैं उस हसीं मुलाक़ात का,संग्रह हैं पवित्र प्रेम का(इश्क़ की ज़ियारत),संग्रह हैं अधूरे सफ़र की......
यह छोटी सी किताब अपनेआप में एक प्रेम ग्रन्थ से कम नहीं हैं।
इस किताब में निलेश जी व उनकी मण्डली द्वारा रचित वो कहानियाँ हैं जो नीलेश जी 92.7 big fm radio पर सुना चुके हैं ।
जब मैंने इस किताब को नहीं पढ़ा था तब तक मुझे लगा था कि   बिना उस रूहानी आवाज़ के वही जादू यहाँ देखने को मिलेगा जैसा radio पर सुनकर मिलता हैं,क्या वैसा सुकून मिलेगा जिसे सुनकर एक पल दर्द से छूटकारा मिल जाता हो। संदेह था कि नहीं होगा वो जादू......
..
पर मैं गलत था।
मैं कहानी पढ़ते पढ़ते कब कहानी के पात्र की जगह ले लेता मुझे पता ही नहीं चलता,कब बाहर के शोर शराबे,खामोशी अख्तियार कर लेते मालूम ही नहीं पड़ता ।
इसे ही तो कहते हैं 'खो जाना'।यहाँ कहानी में कहानियाँ मिलेंगी। शब्दों में प्यार मिलेगा। शब्दों में दृश्य मिलेंगे,शब्दों में......जी हाँ केवल शब्दों में।
आवाज की जादू का तो सबको पता था पर शब्दों की जादूगरी का अब एहसास हुआ(हालाँकि जादू पहले भी था पर वो एहसास मुझे अब हुआ,पढकर)
कब आप खुद उस कहानी के पात्र बन जाएंगे एहसास नहीं ही होगा,कब उसका दर्द;आपका दर्द बन जाएगा पता ही नहीं चलेगा।कब कहानी की बारिश आपके मन को भिगों देगी जान ही नहीं पाओगे।
यह हैं जादूगरी,जादूगरी लेखन की
जादूगरी अपनेपन की।


    बात करते हैं कुछ कहानियों की जो इस किताब की खासियत हैं और उनके वो कुछ शब्द जो रोमांचित करने पर मजबूर कर दते हैं
इस किताब में अलग अलग लेखको की या निलेश मिसरा जी के मण्डली के सदस्यों द्वारा लिखी कुल 14 कहानियाँ हैं।
तो शुरुआत करते हैं पहली कहानी से
1-'बगल की सीट वाली लडकी':-ये कहानी 'नीलेश जी' द्वारा लिखी गयी हैं। इस कहानी में एक सफर हैं,हिन्दी वाला सफर और अंग्रेजी वाला सफर दोनों। कहानी हैं उन दो लोगो की जिनमे से अपने हमसफर से अलग हैं तो दूसरा अपने अपने हमसफर से अलग होने के रास्ते पर।
प्रकाश जो की एक किरदार हैं अकेलेपन का इतना आदि जो गया हैं कि अकेलेपन की कई कई परिभाषाएँ गढ़ लेता था जैसे की कोई रचनाकार हो। रूपा जो कि बगल की सीट वाली लडकी थी।
दोनों अपने अकेलेपन में एक साथ ढूंढ लेते हैं। अपने हर दुक्ज बाँट लेते हैं।
दोनों अपने सफ़र में आज़ादी को चुन लेते हैं।......

2-तू कूजा मन कूजा(आजम क़ादरी):-कहानी हैं ऐसे वक्त की जिसका कभी वक्त हुआ ही नहीं,पर वक्त के साथ वक्त रहते वक्त आखिर साथ दे ही गया।
ये कहानी हैं दो वक्त की जिसकी कहानी तीसरा वक्त सुनाता हैं(तीसरा वक्त लेखक हैं)
इश्क,मोहब्बत,प्यार ऐसे कितने ही शब्द क्यों न गढ़ लो,ये इश्क लफ्ज़ो में बयाँ करना मुश्किल होता हैं।या फिल्म डॉन के हिसाब से कहे तो 'प्यार को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हैं।'
यह कहानी हिंदी और उर्दू का मिश्रण हैं।
अल्लाह हैं तो श्री कृष्ण का भी बखान मिलता हैं......।

3-पहली मुलाक़ात(कंचन पन्त):-कहानी हैं बचपने की,कहानी हैं भोले से इश्क की,कहानी हैं शरारत की,कहानी हैं प्रेम की।
ऐसे तो इस कहानी के मुख्य किरदार कई दफा मिलते पर बाते नहीं करते,लडकी उस लडके का जो कि उसके घर पर  किराए से हैं उसे मोगली मोगली कहकर मजाक भी उडाती,उसके अपने घर से जाने की इच्छा भी मन ही मन करती ।
फिर भी मुलाक़ात पहली कैसे?
यह सब तो शुरुआत भर थी उस पहली मुलाक़ात की,जब झगडालू और मजाक उड़ाने वाली वह लडकी उस लडके को दिल दे बैठी थी और वह लड़का भी तो उसे अपना दिल दे बैठा था।
बस दोनों ने इकरार नहीं किया था।
तो वो पहली मुलाक़ात थी :-प्यार वाली........।

4:-मिट्टी का खिलौना(नीलेश मिसरा):-यह कहानी उन दो लोगो की हैं जो उम्र में काफी भिन्नता रखते हैं।
पर प्यार उम्र या कोई सीमाएँ देखकर कब हुआ हैं भला।
कैसे किसी को हर दिन बुरा लगता हैं,कैसे किसीका हर पल सालो जैसा लगता हैं
पर किसी एक के आ जाने के बाद चारो और ख़ुशी का माहौल बन जाता हो.....
यह वही कहानी हैं जहाँ एक समय जिंदगी एक बोझ लगने लगी थी अब वही जिंदगी उसे एक तोहफा लगने लगी थी.....।


5-घर हम्ज़ा और जीनत(अकबर क़ादरी):-जब कोई खुद की परेशानी भूलकर दुसरो की परेशानी सुलझाने की सलाह देने लगे और बताएं कि जिंदगी ऐसे जीना चाहिए,बस यही से होती हैं असली पवित्र प्रेम की शुरुआत।
जीनत के अम्मी और अब्बू का तलाक का केस चल रहा होता हैं पर भी वह कैसे खुश मिजाजी से रहती हैं।
बस यही कहानी का सार हैं।

6-सैनोरिटा(दुर्गेश सिंह):-इस कहानी में स्वार्थ को दिखाया गया हैं कि कैसे स्वार्थ के चक्कर में कैसे किसी को वक्त पर काम नहीं आया।
इस कहानी में कॉलेज के प्रेम के बारे में ,रैगिंग के बारे में हैं;कैसे कहानी के मुख्य किरदार को रैगिंग में परफ्यूम लगाने को कहा गया था और वह 'सैनोरिटा' परफ्यूम ले आया था.....।

7:-ट्रेन का हमसफर(कंचन पन्त):-यह कहानी एक ट्रेन की यात्रा हैं जिसमे ऐसा इश्क हैं जिसकी कसक जिसकी जादूगरी या जिसकी बारीकियाँ गिनाना थोडा सा मुश्किल हैं।
ट्रेन में उस प्रेम की की शुरुआत जिसमे लडकी कीडायरी पढने से लेकर के अपने हर एक सफर का बेहतरीन तरीके से बताया गया हैं।


8:-फिर नया साल और पुराना मैं(नीलेश मिसरा):-यह कहानी वास्तव में किसी की आदत के बारे में ज्यादा कहती हैं कि कैसे कोई व्यक्ति अपनी आदतों के कारण रिश्ता बिगाड़ लेता हैं। कैसे उन आदतों के कारण प्रेम कम होता चला जाता हैं।
पर इस कहानी में प्रेम आदतों पर भारी पड जाता हैं और अपनी प्रेमिका को उसकी पसंदीदा तरीके से मिलता हैं.......


9:-इश्क़ की ज़ियारत(अकबर क़ादरी):-इस कहानी में इश्क हैं उस खुदा से और उसकी बनाई उस हर बन्दगी से।
कुछ जादुई पंक्तियाँ आपको इश्क से मिलवा भी देती हैं जैसे
       'रूहानित से आप क्या समझते हैं?
जवाब:-'जब दिल को बेहद सुकून महसूस हो और उस लम्हें में कोई और ख्वाहिश न रहें। मन के अंदर तक खामोशी रौनक बनकर धडकने लगे। ऐसा लगे कि कुदरत से पाक कुछ भी नहीं।'

10:-वो आठ शब्द(नीलेश मिसरा):-
सपने और प्रेम का कितना अनोखा घोल हैं इस 
कहानी में ।
सपनो की अपनी कोई सीमाएं नही  होती हैं।
इस कहानी में भी प्रेम का बेहद खुबसूरत सफर हैं।
कामर्स में चाहे नंबर कम आए हो;पर आँखें खूब पढ़ लेती थी रागिनी।'
'शब्दों से तस्वीरें कितनी अच्छी खींचती थी रागिनी।'

11-तुषार और नैना(आयुष तिवारी):-
ऐसा प्रेम जो वक्त रहते साथ नहीं हो पाया पर वक्त के साथ दोनों मिलते हैं अंग्रेजी में कहते हैं न एज़ ए फ्रेंड।
रिश्तों की बुनियाद इस कहानी को सही मायने देती हैं।
इस कहानी की लाइन्स भी दिल छू जाती हैं जैसे:-
  'रिश्ते:-ये तो ज़िन्दगी के बगीचे का फूल हैं,जिसे रोज लम्हों से सींचना पड़ता हैं।जिसे रोज मुस्कराहट की,प्यार की,अपनेपन की खाद डालनी होती हैं वरना पता कहाँ लगता हैं कि कब ये फूल मुरझा गए।'
  
'बड़े शहर में रहकर पेट के अलावा भावनाओं पर भी चर्बी चढ़ जाती हैं।'

12-दोपहर का इंतज़ार(आजम क़ादरी):-यह 
कहानी बंटवारे के वक्त की हैं,कैसे बंटवारे ने प्रेम को भी बाँटना चाहा।कैसे बंटवारा काँटे की तरह चुभता हैं।
यह कहानी उस प्रेम की हैं जिसे सरहद कभी नहीं रोक पाई।
इस कहानी में ऐसी अनेक पंक्तियाँ हैं जहाँ आप कहेंगे वाह....
जैसे
  बँटवारा मुल्को का हुआ था लेकिन सरहदें अपनों में पड़ गई ही। तार बॉर्डर पर तने थे पर डोरे रिश्तों की टूटी थी।'

'घुटनों में थोडा सा बुढापा उतर आया था उनके'।

13:-काठ की कोठी :-यह कहानी शहर से गाँव आने की हैं,उसकी भी अपनी वजह हैं
कैसे कोठी बेचने आए हुए उस किरदार को अपनी गलती का एहसास होता हैं
कैसे उसमें प्रेम के अंकुरण जन्म लेते हैं
कैसे प्यार हर बड़ी से बड़ी गलती को माफ़ कर देता हैं।

14:-बेनाम स्टेशन(आजम क़ादरी)इस कहानी को पढ़ते हुए ऐसा लगता हैं जैसे प्यार भी एक यात्रा का नाम,प्यार उस बेनाम स्टेशन की तरह हैं जिसका कोई पता या गंतव्य नहीं जानता हो।
यह कहानी हमें कितनी ही यात्राओ से गुजारती हैं जिसमे एहसास होता हैं उस अनोखेपन का उस प्यार का.....
जी हाँ बस इतनी सी थी ये कहानी.....।

----------------------------------
ऐसे और भी कई शब्द हैं वाक्य हैं जिसकी जादूगरी अनोखी हैं।

बात करें किताब की कमी की तो मुझे तो कुछ कमी नज़र आई नहीं,हाँ कभी कभी किसी कहानी में अधूरेपन का एहसास होता हैं।
कमी की जगह मेरे पास खासियत ही हैं-दादी नानी की कमी तो कोई पूरी नहीं कर सकता पर कुछ हद तक इस किताब की कहानियाँ उस लैप की तरह काम करती हैं जो कि एक मल्हम करता हैं।
कहानियाँ पढिए।
अच्छा लगेगा।
आपका Santosh (santy)
Front Cover


Back Cover

आओ किसी के लिए सांता बने

(कविता) माटी के उस ढेर से ,आओ चीज नवीनता से सने । बाँटकर खुशियाँ दुखियारों में,आओ किसी के लिए सांता बने।। जीवन की राह कठिन हैं,साहस व धैर...